UP Super TET Notification 2023 – ताजा खबर यूपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर मंगलवार को नए आयोग की बैठक अहम फैसला
UP Super TET Notification 2023: उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर बहुत बड़ी खुशखबरी आ चुकी है और नया आयोग नये तरीके से भर्ती निकालेगा| लेकिन नए आयोग की कुछ खास बातें हैं जो कि अभ्यर्थियों को काफी खुश कर रही है| और नए आयोग के इस फैसले से सभी अभ्यर्थी काफी खुश नजर आ रहे हैं| नए आयोग की तरफ से इस बार सब कुछ बदला जा रहा है| यानी जो भर्ती करने का मेथड है और भर्ती के लिए जो बैठकों का आयोजन अन्य आयोग के द्वारा होता था| उन सभी में काफी परिवर्तन किया जा चुका है| नये आयोग में कब-कब बैठक होगी और भर्तियो पर क्या विचार होंगे यह सभी जानकारियां आपको बताई जाने वाली है| उत्तर प्रदेश में काफी लंबे समय से नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर काफी महत्वपूर्ण जानकारी आपको मिलने जा रही है और यह खबर समस्त अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण है|
UP Super Tet 2023 Latest News
उत्तर प्रदेश में शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक अब प्रत्येक मंगलवार को होगी| और प्रत्येक मंगलवार को जो यह बैठक होगी| इस बैठक के दौरान आगामी भर्तियो पर चर्चाएं हुआ करेंगी| इसके अलावा भर्तियो में क्या चल रहा है हर रिपोर्ट कार्ड एक सप्ताह में मिलेगा| यानी कि भर्तियो में क्या कुछ हो रहा है क्या कुछ होने वाला है यह सभी जानकारियां प्रत्येक मंगलवार को आपको पता लग जाया करेंगे| जो कि आयोग की यह एक बहुत ही खास बात होगी| और यह बहुत ही अच्छी बात है कि मंगलवार को बैठक होगी और प्रत्येक मंगलवार को सभी के जो शंका हुआ करेंगे| भर्तियो को लेकर वह दूर हुआ करेंगे| और मंगलवार को जो बैठक होगी इस मंगलवार को ढेर सारे फैसले भी आयोग किया करेगा| अगर आवश्यकता पड़ी तो अध्यक्ष अगर असाधारण बैठक बुलाना चाहते हैं तो कम से कम दो सदस्य उसके लिए अधियाचन प्रस्तुत करेंगे| सचिव की ओर से सदस्यों को असाधारण बैठक के लिए कम से कम 24 घंटे पहले सूचना देनी होगी| अब यहां पर सबसे बड़ी महत्वपूर्ण बात यह है कि आयोग की बैठक तभी सफल होगी जब उसमें कम से कम आधे सदस्य जरूर सम्मिलित हो| क्योंकि अगर किसी मुद्दे पर मतभेद होता है तो सदस्यों का बहुमत यहां पर देखा जाता है तो ऐसे में आधे सदस्यों का होना बहुत जरूरी है|
यूपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर पहली ही बैठक में हो सकता है फैसला ( UP Super TET 2023 notification )
यूपी नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर प्रत्येक मंगलवार को बैठक होगी| इस मंगलवार की बैठक में प्राथमिक भर्ती ही नहीं सभी शिक्षक भर्तियो पर फैसला हुआ करेगा और प्रत्येक सप्ताह क्या कुछ हो रहा है उसका रिपोर्ट कार्ड इस बैठक में प्रस्तुत हुआ करेगा| ताकि सभी अभ्यर्थियों को यह भी पता लग जाया करेगा कि भर्तियों में क्या कुछ होने वाला है! प्राथमिक शिक्षा भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का जो इंतजार है वह जल्द समाप्त होगा| क्योंकि नए आयोग का गठन बहुत जल्द होने जा रहा है| और जैसे ही नए आयोग का गठन होता है यूपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन पहली बैठक में जारी हो सकता है| उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित भर्ती के बारे में बात करें तो प्राथमिक शिक्षक भर्ती ही सबसे चर्चित भर्ती है|
और Breaking News पढ़ें|
Join Our Telegram Group |
Join Our Facebook Page |