JEE MAINS Admit Card Release Date 2024 – नई खबर JEE MAINS प्रवेश पत्र आवंटन स्लिप इस हफ्ते जारी होने की संभावना

JEE MAINS Admit Card Release Date 2024 – नई खबर JEE MAINS प्रवेश पत्र आवंटन स्लिप इस हफ्ते जारी होने की संभावना

JEE MAINS Admit Card Release Date 2024 - नई खबर JEE MAINS प्रवेश पत्र आवंटन स्लिप इस हफ्ते जारी होने की संभावना

JEE Mains 2024 की परीक्षा का आयोजन दिनांक 24 जनवरी से लेकर के दिनांक 1 फरवरी 2024 तक का किया जाना है।(JEE MAINS 2024 admit card download)इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को पहले Exam City Slip और फिर Admit Card जारी किए जाएंगे। मीडिया के अनुसार City Intimation Slip को इसी हफ्ते जारी किया जा सकता है। पुरानी परीक्षाओं के पैटर्न को देखते हुए NTA प्रवेश परीक्षा से लगभग 2 दिन पहले ही Admit Card जारी किया जा सकता है।

Jee Mains exam date:Jee Mains परीक्षा की तारीख:

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के द्वारा engineering courses में दाखिले के लिए JEE MAINS यानी संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के पहले सेशन का आयोजन दिनांक 24 जनवरी से लेकर के दिनांक 1 फरवरी 2024 तक किया जाएगा।(JEE MAINS Exam date 2024) इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण किए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।(Jee mains 2024 Admit Card) हालांकि एडमिट कार्ड से पहले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी (NTA) अभ्यर्थियों को आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी के लिए exam City slip जारी करेगा।

Jee Mains exam centre 2024:Jee Mains परीक्षा केंद्र कहां-कहां है:

उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी से पहले इसलिए आवंटित किए जायेंगे जिससे वह समय रहते अपना JEE MAINS exam day से पहले अपना travel प्लान बना सके। वही देखा जाए तो दूसरी तरफ आवंटित परीक्षा शहर में किस केंद्र पर एग्जाम देना है इस चीज की जानकारी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इसके अलावा Candidate Admit Card(JEE MAINS Admit Card Download 2024) के माध्यम से एग्जाम डेट पर शिफ्ट टाइम की भी जानकारी ले सकेंगे।

JEE MAINS Admit Card Release Date 2024:JEE MAINS प्रवेश पत्र जारी होने की दिनांक?

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की तरफ से JEE MAINS 2024 exam City slip और Admit Card जारी किया जाने की तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। लेकिन अलग-अलग मीडिया के अनुसार City Intimation Slip को इस हफ्ता जारी किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ पुरानी परीक्षाओं के पैटर्न को देखा जाए तो राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) (JEE MAINS 2024 Admit Card)की परीक्षा जारी होने से 2 दिन पहले ही Jee mains के एडमिट कार्ड को जारी किया जा सकता है।

How to download JEE MAINS Admit Card 2024:(official website) जेईई मेंस का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार अपना एग्जाम सिटी स्लिप या फिर प्रवेश पत्र JEE Mains की ऑफिशल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर के डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी वेबसाइट पर अलग-अलग तारीखों पर Active किए जाने वाले लिंक jeemain.nta.ac.in के अनुसार से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Application no.और date of birth के माध्यम से इसके लिंक पर जा करके log in करना होगा। इसके पश्चात अभ्यर्थियों को अपना (Jee Mains Admit card)प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा।Jee Mains Admit card डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकलवा लेना है जो कि आपके एग्जाम के दिन काम देगा। इसके बिना आपको एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं मिलेगा।

प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के पश्चात अभ्यर्थियों को इस पर दी गई Official details की जांच कर लेनी है और किसी भी प्रकार की रुस्ती होने पर तुरंत NTA की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना चाहिए।

और Breaking News पढ़ें|

Join Our Telegram Group
Join Our Facebook Page
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments