FREE BED YOJANA – बीएड के लिए पूरा पैसा सरकार आपको देगी ऐसे करें आवेदन
FREE BED YOJANA: अब सरकार के द्वारा फ्री में B.Ed कोर्स करवाया जाने वाला है| सरकार की तरफ से बीएड के लिए आवेदन मांगे जाने वाले हैं| अभ्यर्थी आवेदन करेंगे और सरकार उनको बीएड के लिए फ्री में पैसा भी देगी| इस योजना के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं| आवेदन की अंतिम डेट 31 दिसंबर 2023 में की गई है| अगर आप B.ed करने की इच्छुक हैं और आपके पास पैसे नहीं है तो आप बीएड कर सकते हैं और बीएड करने के लिए सरकार आर्थिक सहायता भी करेगी| हां बिल्कुल सही सुन रहे हैं| जितने भी अभ्यर्थी एवं बीएड कोर्स करना चाहते हैं और वह आर्थिक बहुत झेल रहे हैं| तो बिलकुल आसानी से वह बीएड कर सकते हैं| सरकार ने बीएड संबल योजना लागू कर दिया है| इस योजना के तहत B.Ed करने वाले अभ्यर्थियों को पूरा पैसा यानी फीस का भुगतान सरकार उनके खाते में करेगी| बीएड छात्रवृत्ति या बीएड संबल योजना के लिए आवेदन के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना है आप निशुल्क आवेदन कर सकेंगे|
फ्री बीएड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ( FREE BED COURSE IMPORTANT DOCUMENT )
फ्री बीएड के लिए आपके पास को जरूरी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए| जैसे कि आधार कार्ड की कॉपी, पेट के प्रमाण पत्र की प्रति, बैंक पासबुक की प्रति, तलाक प्रमाण पत्र की प्रति, मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति, मूल निवास प्रमाण पत्र, शिक्षण योग्यता मार्कशीट प्रमाण पत्र के प्रति शुल्क की रसीद, जन आधार या भामाशाह कार्ड की प्रति यह सभी आवश्यक दस्तावेज आपके पास जरूर होने चाहिए|
फ्री B.Ed के लिए क्या है पात्रता ( FREE BED COURSE ELIGIBILITY )
फ्री बीएड कोर्स के लिए अगर पात्रता के बारे में बात कर लिया जाए तो निशुल्क बीएड योजना के लिए महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे| महिला प्रदेश की स्थानीय निवासी होनी चाहिए| इसके अलावा बीएड शिक्षा प्राप्त करने के लिए महिला का तलाकशुदा या प्रत्यक्ष श्रेणी का होना जरूरी है| आवेदन कर्ता की 75% उपस्थिति भी यहां पर जरूरी है| जिस महिला ने आवेदन किया है वह अन्य किसी प्रकार के छात्रवृत्ति के लिए लाभ नहीं ले रही हो तभी वह इस योजना के पात्र हैं|
बीएड के लिए लाभार्थी के लिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
अगर आप फ्री योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप आवेदन संस्थान में जमा कर सकते हैं| हर महीने छात्रवृत्ति पोर्टल पर बायोमेट्रिक उपस्थिति करना आपके लिए अनिवार्य होगा| इसके अभाव में विद्यार्थी की छात्रव्रत्ति रोक दी जाएगी| सत्र 2023-24 से विद्यार्थी के आवेदन में जन आधार से सिर्फ विद्यार्थी के स्वयं का बैंक खाता ही यहां पर लिया जाएगा| आवेदन करने के लिए अपना बैंक खाता जन आधार में अवश्य आपको जुडवा ले| जन आधार में स्वयं का बैंक खाता ही जोड़ना होगा| यदि आपका बचत खाता है तो न्यूनतम राशि सामान्य निजी बैंक में 5000 कम से कम होना चाहिए| राजकीय बैंक में 1000 होना चाहिए और छात्रवृत्ति राशि 30000 से अधिक होने की स्थिति में बैंक अकाउंट यदि माइनर आपका है तो आवेदन कर इसे सामान्य खाते में जरूर करवा लें|
फ्री बीएड कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया ( FREE BED COURSE APPLICATION APPLY PROCESS )
फ्री B.Ed कोर्स के लिए अगर आवेदन प्रक्रिया के बारे में बात कर लें तो सबसे पहले आपको रजिस्टर करना होगा| इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा| एसएसओ आईडी होम पेज पर स्कॉलरशिप के आरक्षण पर आपको क्लिक करना होगा| विधवा मुख्यमंत्री बीएड संबल योजना पर आपको क्लिक करना होगा| इसके बाद आपको आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करना होगा| आवेदन फार्म भर जाएगा| आवेदन की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 ते की गई है अभ्यर्थी sso.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे|