Bihar Teacher First Salary 2024 – ताजा खबर बीपीएससी नये शिक्षकों को इस दिन इतनी सैलरी मिलेगी जाने प्रतिमाह कितना मिलेगा वेतन
Bihar Teacher First Salary 2024: अगर आपने बिहार शिक्षक भर्ती का कोई भी एग्जाम दिया है या फिर एग्जाम नहीं दिए हैं तो आपके मन में एक जरूर सवाल उठ रहा होगा कि बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से प्राथमिक लेवल से लेकर जो उच्च लेवल तक की शिक्षक भर्तियां होती है| उसके लिए वेतन क्या मिलता है तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताने वाले हैं कि बिहार में शिक्षकों को पहले वेतन कितना मिलेगा? पेंशन फंड में कितने रुपए कटेगी और कितना रकम मेडिकल में जाएगा? और टीचर को अंतिम रूप से सैलरी कितनी मिलेगी? यह पूरी जानकारी आपको बताई जाने वाली है| अगर आप भी आगामी समय में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं या इस बार शिक्षक बनने से चूक गए हैं लेकिन आपको वेतन के बारे में जरूर जानना चाहिए|
बीपीएससी ने शिक्षकों को कब मिलेगा पहले वेतन जानिए पूरी जानकारी ( BPSC Teacher Salary )
बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से जितने भी नव नियुक्त शिक्षक है उनका प्रशिक्षण विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया अब शुरू कर दी जाएगी| इसके साथ ही यह शिक्षक स्कूलों में अपना भी योगदान देंगे और बच्चों को पढ़ाएंगे| कुल 120000 शिक्षकों को यहां नियुक्त पत्र बांटे गए हैं| त्योहार के मौसम में शिक्षकों को यह नियुक्त पत्र मिलने से जितने भी शिक्षक हैं काफी खुश नजर आ रहे हैं| अब यह सभी शिक्षक स्कूलों में अपना योगदान देंगे| बिहार लोक सेवा आयोग ने मुख्यमंत्री के निर्देश से तुरंत बाद दूसरे चरण की बाहरी प्रक्रिया भी अब शुरू कर दी गई है| और कई सारे बदलाव भी किए गए हैं जिसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं है| आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद जी के द्वारा इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी गई है नीचे वेतनमान के बारे में बताए जाने वाला है कि कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों को कितना वेतन मिलेगा और कक्षा 9 से 10 तक के शिक्षकों को कितना वेतन मिलेगा और कक्षा 11 से 12 तक के शिक्षकों को कितना वेतन मिलेगा? इसके अलावा वेतन कब तक पहले वाला मिलेगा यह भी जानकारी नीचे बताई गई है|
बीपीएससी शिक्षकों के लिए यह वेतनमान मिलेगा ( BPSC Teacher Salary Latest News )
Bihar Teacher In Hand Salary Class 1-5
बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से कक्षा 1 से 5 तक के नव नियुक्त शिक्षकों को मूल वेतन ₹25000 मिलेगा|मकान किराया भत्ता ₹1000, महंगाई भत्ता 11500 और चिकित्सा भत्ता ₹1000 नेट वेतन 44298 मिलेगा| यानी की कक्षा 1 से 5 तक के नव नियुक्त शिक्षकों को पहला वेतन 44298 रुपए मिलेगा|
Bihar Teacher In Hand Salary Class 9-10
बिहार शिक्षकों के लिए अगर बात कर लिया जाए तो मूल वेतन ₹31000 मकान किराया भत्ता 1240 रुपए महंगाई भत्ता 14260 चिकित्सा भत्ता ₹1000 कक्षा 9 से 10 तक के शिक्षकों को नेट वेतन 42944 मिलेगा|
Bihar Teacher In Hand Salary Class 11-12
बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से कक्षा 11 से 12 तक विद्यालय में पढ़ने वाले शिक्षकों के लिए मूल वेतन 32000 रुपए और मकान किराए भत्ता 1280 रुपए महंगाई भत्ता 14720 रुपए चिकित्सा भत्ता ₹1000 नेट वेतन 44298 मिलेगा|
बिहार के नव नियुक्त शिक्षकों को कब तक पहला वेतन मिलेगा ( Bihar Teacher First Salary Kab Tak )
बिहार के जो नव नियुक्त शिक्षकों को पहला वेतनमान बहुत जल्द मिलेगा| आपको बता देते हैं कि शिक्षा विभाग की ओर से सभी को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं जानकारी के मुताबिक बिहार के नवनियुक्त शिक्षकों को जल्द वेतनमान मिलेगा|
और Breaking News पढ़ें|
Join Our Telegram Group |
Join Our Facebook Page |